शाहजहांपुर में अखिलेश यादव का ऐलान, गठबंधन की सरकार आई तो लागू होगा MSP कानून

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित मैदान में सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने निशाना साधा साधते हुए कहा कि झूठ के शहंशाह भाजपा वालों के खिलाफ मतदान कर इनका सफाया कर देना है।

अखिलेश यादव ने कहा कि 400 पार का नारा देने वालों की भाषा ही बदल गई है। आजकल बड़ी-बड़ी होर्डिंग में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन ही गायब हो गया है। भाजपा वालों ने पहले ही स्वीकार कर लिया कि खटारा इंजन को बदल देना है। उन्‍होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री भी शाहजहांपुर आए थे। लखनऊ वाले भी आने वाले होंगे। दोनों सरकारों ने बड़े-बड़े वादे और बातें की। उनका हिसाब-किताब करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव विकसित यात्रा निकालने वाले किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं दे पा रहे हैं।

शाहजहांपुर में अखिलेश यादव

पेपर लीक का मुद्दा उठाया

सपा सुप्रीमो ने ऐलान किया कि गठबंधन की सरकार आई तो एमएसपी कानून लागू होगा। साथ ही किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य भी दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने पेपर लीक के मुद्दे को उठाते हुए युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि इस बार नौजवानों ने सोचा था कि पेपर लीक नहीं होगा, लेकिन दो दिन परीक्षा कराने के बाद फिर से पेपर लीक हो गया। सरकार युवाओं को रोजगार और नौकरी नहीं दे पा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने वोट के लिए राशन में रिफाइंड, दाल और चने तक दिए, लेकिन अब वह बाजरा दे रहे हैं। बोले कि गठबंधन की सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाएंगे, साथ ही पैकेट वाला आटा देने के साथ डाटा भी दिया जाएगा। वह बोले कि सपा सरकार में युवाओं को लैपटॉप दिया गया था। भाजपा वालों ने उसकी भी नकल कर ली। युवाओं को सरकार ने इतनी खराब क्वालिटी का स्मार्टफोन दिया कि उस पर अंगुली घिसते रहो, तब भी नहीं चलता है।