अखिलेश यादव का मायावती पर सीधा हमला, बोलें-वो BJP का साथ दे रहे, चाहे सामने से चाहे पीछे से

लखनऊ: बीएसपी के टिकट बदलने को लेकर इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत में नया रुप ले लिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि “मैं अपने बहुजन समाज के लोगों को कहूंगा कि बहुजन समाज पार्टी को वोट देना अपना वोट खराब करना है, वो बीजेपी का साथ दे रहे हैं चाहे सामने से चाहे पीछे से”.

वहीं धनंजय सिंह भी पत्नी के चुनाव लड़ने से इंकार पर जमकर हमला बोलें है. उन्होनें कहा गलत हुआ, आहत हूं, चुनाव नहीं लड़ रहीं मेरी पत्नी, अब निर्दलीय नामांकन का समय नहीं बचा था. लेकिन जिसको चाहेंगे वही यहां से सांसद बनेगा.

आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मायावती पर सीधा हमला बोला है. दरअसल जौनपुर और बस्ती से बीएसपी के टिकट अचानक बदले गए तो अखिलेश यादव ने मायावती पर डायरेक्ट अटैक कर दिया. ऐसे में जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह और बस्ती से दया शंकर मिश्रा का टिकट बदल कर दूसरे प्रत्याशी मायावती ने उतारे है. जबकि आज नामांकन का आखिरी दिन था.