योगी सरकार को अखिलेश यादव की चेतावनी, कहा- शिक्षकों-कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य न करें

लखनऊ: शिक्षकों की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। मंगलवार को उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर लिखा- शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को जितनी जल्दी ये बात समझ आ जाएगी कि भाजपा सरकार शिक्षक और शिक्षा के ख़िलाफ़ है और भाजपा की वजह से परिवारवालों के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है, उतनी ही जल्दी परिवर्तन के लिए जमीन बननी तैयार हो जाएगी।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी शिक्षकों और कर्मचारियों को विरोध का एक ऐसा आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य न करे, जिससे हर क्षेत्र में ठहराव आ जाए। भाजपा अपनी हार का तो विश्लेषण करती है लेकिन शिक्षक और कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति हमेशा बेरुखी का नजरिया अपनाती है। भाजपा की सरकार एक हृदयहीन सरकार है। जिसमें संवेदना न हो वो सरकार नहीं चाहिए।

डिजिटल अटेंडेंस पर दो महीने की रोक

बता दें कि वर्तमान में शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर सरकार प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षकों ने 8 जुलाई को शुरू की गई डिजिटल अटेंडेंस व्यवस्था का विरोध किया। हालांकि, इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो महीने के लिए रोक लगाते हुए अफसरों को निर्देश दिया है कि वो शिक्षकों से बात करें और समस्या का समाधान निकालें।