एथिक्स कमेटी में महुआ मोइत्रा से ‘बेहद निजी’ सवालों के आरोप, विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं महुआ मोइत्रा का आरोप है कि समिति में पूछताछ के दौरान उनसे आपत्तिजनक और बेहद निजी सवाल पूछे गए।

लोकसभा की आचार समिति की बैठक के बारे में समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, निजी सवालों के विरोध में महुआ मोइत्रा के साथ दूसरे विपक्षी सदस्यों ने भी बैठक का बहिष्कार किया। समिति के सवालों का विरोध करते हुए महुआ के साथ विपक्षी सांसदों ने सामूहिक वॉकआउट किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाए।

महुआ से पूछे निजी और अनैतिक सवाल

लोकसभा आचार समिति की बैठक पर PTI की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी सदस्यों ने पैनल प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत, अनैतिक सवाल पूछने के गंभीर आरोप लगाए। खबर के मुताबिक, विपक्षी सदस्यों, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हंगामे के बाद भी लोकसभा आचार समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा। बता दें कि भाजपा सांसद सोनकर उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी लोकसभा सीट से सांसद हैं।