नई दिल्ली: पुंछ में आतंकी घटना के हफ्तों बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में सुरक्षा मजबूत करने के लिए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के बीच बेहतर समन्वय पर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में स्थानीय खुफिया जानकारी को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा हुई। सूत्र के अनुसार आज की बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर का दौरा पर जल्द ही जा सकते हैं।