नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नौ जनवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। गृहमंत्री वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुरुआत करेंगे। साथ ही, गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में ई-बस सेवा का फ्लैग ऑफ करेंगे। विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के युवाओं को नियुक्ति पत्रों को भी बांटेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई विकास-संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शहर में एक ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। 21 दिसंबर को पुंछ में आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिकों की मौत और दो अन्य के घायल होने के बाद शाह की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा होगी।