UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 20 मई को जारी है. सपा-कांग्रेस अलायंस और भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग दावे है. सभी दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए 79-80 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान से यूपी की सियासत में भूचाल जैसा आ गया है. एक इंटरव्यू में गृह मंत्री ने जो दावा किया है वह सपा और अखिलेश यादव के होश उड़ाने के लिए काफी है.
एक इंटरव्यू में शाह नेइस चुनाव में जातीय गोलबंदी के सवाल पर कहा कि जाति से ऊपर उठकर वोटिंग हो रही है. यूपी और बिहार में यादव हमें वोट दे रहे हैं. गृह मंत्री ने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगने के सवाल पर कहा कि अगर सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ जाते तो ये मुद्दा ही नहीं होता.
संविधान बदलने के सवाल पर भी बोले गृह मंत्री
उन्होंने संविधान बदलने के सवाल पर कहा कि 10 सालों से हमारे पास पूर्ण बहुमत है. लेकिन हमने ऐसी कोई कोशिश नहीं की. हमने बहुमत का इस्तेमाल 370 हटाने, तीन तलाक को खत्म करने में किया. देश की जनता परिपक्व है. वह ऐसे आरोपों पर भरोसा नहीं करती. वोट प्रतिशत में कमी के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मतदाताओं में घोर निराशा के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आई है. बंगाल में भाजपा को 30 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. लोकसभा में हैं 17 सीटें जीतेंगे.उन्होंंने कहा कि सभी जाति के लोग मोदी जी को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं.