नोएडा में आज अमित शाह की रैली, इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

नोएडा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। अमित शाह की रैली को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नोएडा शिल्प हॉट सैक्टर 33 में एक जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी वजह नोएडा शहर के बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, शशिचौक, सेक्टर 31-25 चौक, एनटीपीसी , इस्कॉन मन्दिर और कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्गो पर शाम पांच से छह बजे तक यातायात प्रतिबन्धित और यातायात डायवर्जन किया जायेगा।

खुर्जा, सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर की ओर से आने वाली बसें

दादरी से लालकुंआ होकर सैक्टर 62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर 60 अण्डरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कर थाना फेस-3 के सामने से यू-टर्न कर शॉपरिक्स मॉल तिराहा से गिझौड चौक से बाऐं टर्न कर सैक्टर 53 गिझौड तिराहा से दाहिने टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सेक्टर 35 से बाऐं टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यू-टर्न लेकर एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब के पास बनी पार्किंग में पार्क करेंगे।

जेवर, कासना ग्रेटर नोएडा से आने वाली बसें

परीचौक से सूरजपुर से किसान चौक से पर्थला से सेक्टर 71 अण्डरपास होते हुए होशियारपुर तिराहे से दाहिने टर्न कर सेक्टर 53 गिझौड गांव तिराहे से बाऐं टर्न कर अरावली चौकी के सामने होकर जनसभा में आने वाले व्यक्तियों को उतार कर सैक्टर 35 से बाऐं टर्न कर सुमित्रा अस्पताल के पास से यू-टर्न लेकर एनटीपीसी अण्डरपास होकर एडोब के पास बनी पार्किंग में पार्क करेंगे।