एएमयू के छात्रों ने छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया

जुहैर खान और सबीरा हारिस ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने चेन्नई में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उप्र राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए, जुहैर खान और सबीरा हारिस ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। जाकिर हुसैन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी में खाद्य प्रौद्योगिकी में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र जुहैर खान तथा सीनियर सेकेंड्री स्कूल गर्ल्स की ग्यारहवीं की छात्रा सबीरा हारिस क्रमशः ने ट्रैप शूटिंग पुरुष स्पर्धा तथा महिला मुकाबलों में असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। खान ने न केवल जीत हासिल की बल्कि 120/125 के प्रभावशाली स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में एक नया गेम रिकॉर्ड भी बनाया। फाइनल में, उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 44/50 का स्कोर बनाकर किया। जबकि सबीरा हारिस ने ट्रैप शूटिंग महिलाओं की स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करके खान की सफलता को प्रतिबिंबित किया। हारिस ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए 109/125 का क्वालीफिकेशन स्कोर और फाइनल में प्रभावशाली 46/50 हासिल किया। इस उपलब्धि ने दोनों को सरकार की खेलो इंडिया योजना में एक प्रतिष्ठित स्थान भी दिलाया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारी के लिए 8 साल की खेल छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।