अनुप्रिया पटेल ने पहले दिया था राजा भैया पर बयान, अब जीत को लेकर कही ये बात

UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पूर्वांचल की तेरह सीटों पर वोटिंग होनी है, ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगाई हुई है. यूपी की मिर्जापुर सीट से केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल की नेता अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं. अनुप्रिया पटेल इस सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुकी है और तीसरी बार जीत के इरादे से चुनाव में है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी मिर्जापुर में एनडीए की जीत होगी.

अनुप्रिया पटेल ने यूपी तक से बात करते हुए अपनी जीत का दावा किया और कहा कि मिर्जापुर में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. लेकिन, चुनाव है तो विभिन्न गठबंधन और राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे. मिर्जापुर में मैंने दस सालों तक जो काम किया है, उसके आधार पर मैं तीसरी बार एनडीए प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हूं. पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी उनके समर्थन में चुनाव प्रचार किया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मिर्जापुर में मैं ये कह सकती हूं कि मेरे दस साल का जो काम रहा, हमारी डबल इंजन की सरकार को जो काम रहा उसके आधार पर यहां के लोग मुझे तीसरी बार भी सेवा करने का अवसर जरूर देंगे. इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया और कहा कि आत्मविश्वास हमारा नहीं उनका डगमगाया है.

एनडीए की सरकार बनने का दावा

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अब तो चुनाव आखिरी चरण की ओर बढ़ गया है लेकिन शुरुआती चरण में जनता में जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा था उसे से आभास हो गया था कि मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही हैं. ये आभास सिर्फ एनडीए के साथियों को ही नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन को भी हो गया था कि एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है. इसलिए आत्मविश्वास हमारा नहीं बल्कि उनकी डगमगाया हुआ है.

मिर्जापुर सीट पर आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग होनी है. अनुप्रिया पटेल इस सीट से 2014 से लगातार सांसद हैं और इस बार हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में हैं. हाल ही में राजा भैया को लेकर दिया गया बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था, जिसके बाद माना जा रहा है कि राजा भैया के समर्थन उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.