भाजपा में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, कांग्रेस पर लगाए थे गंभीर आरोप

नई दिल्‍ली: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शनिवार (4 मई) को अरविंद सिंह लवली ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही कई नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि रायबरेली में प्रियंका गांधी के पोस्टर लगे थे। कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते थे कि प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ें, लेकिन राहुल गांधी ने यहां से नामांकन दाखिल कर दिया।

राष्‍ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा है ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, लेकिन कांग्रेस का नारा है ‘बेटा बचाओ, बेटा बढ़ाओ।’ इस तरह की राजनीति से तंग आकर अरविंदर एस लवली बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। उन्होंने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और उम्मीदवार उदित राज, कन्हैया कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कही थी ये बात

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर लवली ने कहा था कि मैंने पहले भी स्पष्ट किया और मैंने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में भी कहा था कि अगर मैं कहीं शामिल होना चाहता हूं तो मुझे एक लाइन का इस्तीफा लिखने से कौन रोक रहा था। मैंने इस्तीफे में इसकी वजह इसलिए लिखे कि शायद उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए, जिस तरह से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। उससे अगर पीड़ा ना होती तो क्यों पद छोड़ते? मुझे थोड़ी पार्टी से बाहर निकाला जा रहा था।