नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को है और इसके लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी गरीबी मिटा देते हैं तो वो हफ्ते में आठवां दिन भी स्वीकार कर लेंगे जिसका नाम मोदीवार होगा।
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी आप ये कह दो कि हफ़्ते में 7 दिन नहीं रहेंगे, 8 दिन रहेंगे और उस आठवें दिन का नाम मोदीवार होगा, अगर भारत की गरीबी इससे ख़त्म होगी तो करके बताओ। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हैं वो पिछले 10 साल के किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते आए हैं। कभी कहते हैं कि कपड़ों को देखकर पहचान लो तो कभी कब्रिस्तान और शमशान की बात करते हैं। अब कह रहे हैं कि हम घुसपैठिए हैं और हमारी महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं। कह रहे हैं कि हिंदू बहनों के गले से मंगलसूत्र उतारकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा। जिहादी तक कह डाला।
.@narendramodi आप ये कह दो कि हफ़्ते में 7 दिन नहीं रहेंगे, 8 दिन रहेंगे और उस आठवे दिन का नाम मोदीवार होगा, अगर भारत की गरीबी इससे ख़त्म होगी तो करके बताओ। pic.twitter.com/pZyACgLY9N
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 29, 2024
‘नरेंद्र मोदी किसके प्रधानमंत्री हैं?’
ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आप किसके प्रधानमंत्री हैं, हिंदुस्तान की 140 करोड़ की जनता के पीएम हैं, हैं भी कि नहीं पता नहीं। बल्कि मैं तो कहता हूं कि नरेंद्र मोदी आप सोमवार और मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर दो हमको ऐतराज नहीं है। उससे भी मन नहीं भरता तो आप कह दो कि हफ्ते में सात दिन नहीं आठ दिन होंगे और वो मोदीवार होगा। मोदीवार कर दीजिए। अगर भारत की गरीबी मोदीवार करने से खत्म होती है तो करके बताएं।