ASI रिपोर्ट का दावा: 10 साल में यूपी में 57 लाख रोजगार, औद्योगिक निवेश में बड़ी बढ़ोतरी

लखनऊ: संघीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण (ASI) 2023-24 में उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नया मील का पत्थर स्थापित किया है. रिपोर्ट मुताबिक उत्तर प्रदेश रोजगार और फैक्ट्रियों की संख्या के मामले में अब देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हो गया है. 2014-15 से 2023-24 के दौरान 57 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुईं हैं. यूपी की मजबूत औद्योगिक प्रगति, निवेशक-हितैषी नीतियों और रोजगार के संकल्प ने राज्य को संतुलित आर्थिक विकास का आदर्श मॉडल और औद्योगिक निवेश का पसंदीदा गंतव्य बना दिया है.

देशभर में सकल मूल्य वर्धन (GVA) में 11.89 % की वृद्धि दर्ज की गई. औद्योगिक उत्पादन में 5.80% की बढ़ोतरी हुई. इसमें उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम रही. देश की शीर्ष पांच उद्योग श्रेणियों बेसिक मेटल्स, मोटर वाहन, रसायन, खाद्य उत्पाद और दवा उद्योग में यूपी का योगदान उल्लेखनीय है.

रोजगार सृजन में बढ़त: रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार में 5.92% की वृद्धि हुई. बीते एक दशक (2014-15 से 2023-24) के दौरान देशभर में 57 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुईं. रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश अब तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े औद्योगिक राज्यों की कतार में खड़ा है.

यूपी का राष्ट्रीय रैंक और हिस्सा
फैक्ट्रियों की संख्या: उत्तर प्रदेश ने कुल फैक्ट्रियों में 8.51% हिस्सेदारी दर्ज की, जो 2022-23 के 7.54% से लगभग 1% अधिक है. यूपी अब चौथे स्थान पर है, तमिलनाडु (15.43%), गुजरात (12.81%) और महाराष्ट्र (10.20%) के बाद.

सकल मूल्य वर्धन (GVA): यूपी का योगदान 6.80% तक पहुंच गया है. पिछले वर्ष (2022-23) यह 6.09% था.

औद्योगिक उत्पादन: आउटपुट में भी यूपी की हिस्सेदारी 7% से अधिक हो चुकी है.
औद्योगिक नीतियों का असर: राज्य की इस उपलब्धि पर यूपी सरकार के प्रधान सचिव (योजना) आलोक कुमार ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में नया मानक तय किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्रदेश को उभरती औद्योगिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करती है. योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी नई औद्योगिक राजधानी बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.

औद्योगिक नीतियों का असर: राज्य की इस उपलब्धि पर यूपी सरकार के प्रधान सचिव (योजना) आलोक कुमार ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास में नया मानक तय किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्रदेश को उभरती औद्योगिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करती है. योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी नई औद्योगिक राजधानी बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.