नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का और मिजोरम में मंगलवार (7 नंवबर) को आम चुनाव हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे अधिक भानुप्रतापपुर में 36.10% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम बीजापुर में 9.11 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
वहीं, दूसरी ओर मिजोरम में भी आज विधानसभा चुनावों के मतदान हैं। सभी 40 सीटों पर खड़े 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिसमें 16 महिलाएं भी हैं। मिजोरम में 11 बजे तक 27.72 फीसदी मतदान हुआ।
सुकमा में बूथ से कुछ दूर नक्सलियों का हमला
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बांदा मतदान केंद्र से लगभग दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुकमा पुलिस ने बताया कि 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है।
मिजोरम में 7000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
मिजोरम में 1,276 मतदान केंद्रों में से 149 सुदूर मतदान केंद्र हैं, जबकि अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के लगभग 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में 7,200 कर्मियों को तैनात किया गया है।
छत्तीसगढ़ की इन 20 सीटों पर मतदान
कोंटा
बीजापुर
दंतेवाड़ा
चित्रकोट
जगदलपुर
बस्तर
नारायणपुर
कोंडागांव
केशकाल
कांकेर
भानुप्रतापुर
अंतागढ़
मोहला-मानपुर
खुज्जी
डोंगरगांव
राजनांदगांव
डोंगरगढ़
खैरागढ़
कवर्धा
पंडरिया।