प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस ने मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली का रिमांड बनवाया। साथ ही दोनों हत्याकांड के अभियुक्त हो गए। इन पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है। विवेचक एसीपी धूमनगंज की ओर से पेश की गई अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने उनका रिमांड मंजूर कर लिया।
उमर लखनऊ, जबकि अली अहमद नैनी जेल में बंद है। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनकी एससी-एसटी कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान एसीपी धूमनगंज की ओर से रिमांड अर्जी पेश की गई, जिस पर अदालत ने उनका डिमांड मंजूर कर लिया। सूत्रों का कहना है कि अली और उमर दोनों के खिलाफ इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वह इस हत्याकांड की साजिश में पूरी तरह शामिल थे। हत्या से पहले मुख्य शूटर असद कई बार लखनऊ जेल में जाकर उमर से मिला था।
अली का वारंट नैनी जेल में तामील
उधर, हत्याकांड के अन्य शूटर्स गुड्डू मुस्लिम, अरमान और गुलाम ने नैनी जेल में जाकर अली अहमद से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि विवेचना के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि उमेश की हत्या पहले ही किए जाने की प्लानिंग थी और इसमें देरी होने पर नैनी जेल में बंद अली ने शूटर्स को काफी खरी-खोटी भी सुनाई थी। सूत्रों का कहना है कि रिमांड बनवाने के बाद अली का वारंट नैनी जेल में तामील भी करा दिया गया, जबकि उमर का वारंट बुधवार को तामील करा दिया जाएगा।