कौशांबी में स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर हमला, सपा ने बताया निंदनीय

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

कौशांबी: उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर उस वक्त हमला हो गया, जब वह जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कौशांबी जिले के मंझनपुर स्थित सपा दफ्तर के पास बौद्ध सम्मेलन में शिकायत करने पहुंचे थे। सड़क मार्ग से वह लखनऊ से कौशांबी आ रहे थे। मंझनपुर के करनपुर चौराहे के पास सपा नेता की कार पहुंची।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन 

इसी दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के कार के सामने आकर प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। किसी अनहोनी की अंदेशा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे संगठन के नेताओं को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों को पुलिस ने सुरक्षित थाना परिसर पहुंचा दिया है।

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला के कहा कि उन्होंने यह प्रदर्शन सपा नेता के हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर किया है। ऐसे में उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता का विरोध कर उन्हें जनपद में आने से रोका है। वहीं, सपा ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे निंदनीय बताया और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की।