Ayodhya: सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा की, फिर रामलला के किए दर्शन

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अल्पाहार के साथ संतों से की चर्चा

अयोध्‍या: दीपावली के दिन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यानाथ अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके बाद वह राम मंदिर गए और रामलला के दर्शन किए। मंदिर के इस भ्रमण को तामझाम से दूर रखा गया और मीडिया को भी अंदर एंट्री नहीं मिली। इसके बाद सीएम ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की चर्चा की।

इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या अब एक नए युग में प्रवेश कर रही है और दीपोत्सव इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि 88 राजदूत अयोध्या आने के लिए आए, जो नहीं आ पाए… उन्होंने बताया कि उन्होंने अयोध्या आने का मौका खो दिया। उन्‍होंने कहा कि 80 और 90 के दशक में जिस अयोध्या में कर्फ्यू और अराजकता थी, वह अब इन सबके मुक्त होकर एक नए युग में प्रवेश कर रही है।

Ayodhya: सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा की, फिर रामलला के किए दर्शन

पूरी दुनिया बनी है अयोध्‍या के दीपोत्‍सव की साक्षी: मुख्‍यमंत्री

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के दीपोत्सव की साक्षी पूरी दुनिया बनी है। दीपोत्सव का भव्य रूप उसी श्रृंखला का हिस्सा था, जो प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। दीपावली का पर्व सकारातमक ऊर्जा का संचार करने का माध्यम है। अयोध्या जो रामराज्य की भूमि है और रामराज्य में हर तबके के लिए दलित, वंचित, जनजाति हर समाज के लोगों के लिए सम्मान है। उसके आगे बढ़ने के लिए अवसर है।

Ayodhya: सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में पूजा की, फिर रामलला के किए दर्शन

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कारसेवक पुरम में संतों के साथ जलपान भी किया। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्य्क्ष महंत नृत्यगोपाल दास व बड़ा भक्तमाल के महंत कौशल किशोर दास से जाकर मुलाकात की। साथ ही मंदिर निर्माण की तैयारियों पर बातचीत की। 10 बजे के बाद वह विशेष विमान से गोरखपुर रवाना हो गए। दिवाली का पर्व वह गोरखपुर में ही मनाएंगे।