Ayodhya Deepotsav: महराजगंज सिसवा के रहने वाले भजन व लोक गायक अमित अंजन का इस वर्ष अयोध्या में होने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव में प्रस्तुति हेतु आमंत्रण आया है। अमित अंजन ने बताया कि उनके लिए ये अत्यंत हर्ष व सौभाग्य की बात है कि उन्हें अयोध्या धाम के गुप्तार घाट पर भजन प्रस्तुत करने का मौका मिला है। इस वर्ष की दिवाली महोत्सव अत्यंत ख़ास भी इसलिए है कि इसी वर्ष अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान भी होंगे।
इस वर्ष का दीपोत्सव हर वर्ष की भांति सनातन संस्कृति की भव्यता की झलक के साथ-साथ दुनिया के लगभग 40 अलग अलग देशों की रामलीलाओं का मंचन विशेष आकर्षण होगा। इसके अलावा सम्पूर्ण भारत वर्ष के विविध कलाओं व संस्कृति से जुड़े कलाकरों के लिए एक विशेष मंच भी होगा। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य अमित अंजन ने बताया प्रदेश में जब से योगी की सरकार आयी तब से हमारे संस्कृति,संस्कार, व सनातन त्योहारों को वैश्विक पहचान मिली है।
कुंभ हो या दीपोत्सव हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सनातन अर्थशास्त्र का ये अनूठा प्रयोग पूरे विश्व मे सराहा जा रहा है। अमित ने बताया कि अयोध्या शोध संस्थान के द्वारा भजन प्रस्तुत करने का मौका उन्हें 10 नवम्बर धनतेरस के दिन मिला है, जो कि उनके जीवन का एक विशेष अवसर है।