रामपुर: सपा महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा रामपुर जेल से मुरादाबाद जिला जज की अदालत पहुंची और छजलैट मामले में अपने बयान दर्ज कराये। 2008 के छजलैट प्रकरण में आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को दो-दो की सजा हुई थी। जिसके खिलाफ आजम खान के परिवार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में अब्दुल्ला आजम को जुवेनाइल (नाबालिग) घोषित करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। अब्दुल्ला आजम की जन्मतिथि प्रकरण के समय कम बताई जा रही थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुरादाबाद जिला जज को निर्देशित किया गया था कि वह अब्दुल्ला आजम की सही जन्मतिथि निर्धारित कर सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराए। जिसके बाद आज मुरादाबाद जिला जज की अदालत में अब्दुल्ला आजम की जन्मतिथि की जांच के संबंध में अब्दुल्ला आजम की माता तंजीम फातिमा को तलब किया गया।