Bareilly: मऊचंदपुर में समुदाय विशेष से परेशान ग्रामीणों ने चिपकाए ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर

बरेली: आंवला तहसील के विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत मऊचंदपुर के ग्रामीणों ने समुदाय विशेष के उत्पीड़न से त्रस्त होकर अपने मकान पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चिपकाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उनके धार्मिक स्थल पर दूसरे समुदाय के लोग अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवॉल बना रहे हैं। इसमें ग्राम प्रधान की भी सांठ-गांठ है। हालांकि, ग्राम प्रधान इन आरोपों को निराधार बताते हुए जांच के बाद निर्माण कार्य शुरू करने की बात कह रहे हैं।

ग्रामीण आशीष यादव, लाल सिंह, हरिओम, शिवदयाल, खेमकरन वर्मा आदि का कहना है कि ग्राम प्रधान एक समुदाय का होने की वजह से अपने समुदाय को लाभ पहुंचाने की नीयत से अवैध कब्जा कर कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल बनवा रहे हैं। यहां पर उनके समुदाय के लोग अपने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते चले आ रहे हैं। इस बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से अब इस मामले का निस्तारण करवाने की गुहार लगाई है। उनका कहना है यदि ऐसा ही चला रहा तो वह गांव से पलायन करने को मजबूर होंगे।

राजस्‍व विभाग की टीम ने कब्रिस्‍तान की जगह को बताया कम  

वहीं, ग्राम प्रधान कैसर अंसारी ने बताया कि कब्रिस्तान के दो नंबर हैं। एक नंबर पर सांसद निधि से बाउंड्रीवॉ का निर्माण हो चुका है। दूसरे नंबर पर ग्रामीण चंदा करके बाउंड्रीवॉल का निर्माण करवा रहे थे। दूसरे पक्ष के लोगों ने अवैध कब्जा करने की बात कहते हुए आपत्ति जताई। राजस्व विभाग की टीम ने जांच के बाद कब्रिस्तान की जगह को ही कम बताया।