बरेली: कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विधानसभा में नाथ नगरी के लिए मांगी मेट्रो ट्रेन

बरेली: कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल ने बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा में दमदार भाषण दिया। इस दौरान अपने लगभग 6 मिनट 56 सेकंड के भाषण में संजीव अग्रवाल ने जहां विपक्ष को आईना दिखाया तो वहीं, नाथ नगरी बरेली के कई मुद्दे भी उठाए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की और इस दौरान विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, मंत्री धर्मपाल सिंह सहित कई विधायक और मंत्री मौजूद रहे। 

कैंट विधायक ने बरेली में मेट्रो ट्रेन सेवा की जरूरत को रेखांकित करते हुए सदन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने सदन में मांग उठाई कि बरेली में भी मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू की जानी चाहिए। इसी के साथ संजीव अग्रवाल का नाम बरेली के इतिहास में भी सदा के लिए दर्ज हो गया क्योंकि बरेली महानगर के लिए सदन में मेट्रो ट्रेन सेवा का मुद्दा उठाने वाले संजीव अग्रवाल बरेली महानगर के पहले विधायक बन गए हैं।

बरेली में केंद्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता देने की मांग 

संजीव अग्रवाल ने बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय की मान्यता देने की मांग भी विधानसभा के पटल पर रखी। उन्होंने कहा कि बरेली कॉलेज की स्थापना लगभग दो सदी पहले की गई थी। आज उस ऐतिहासिक बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके अलावा संजीव अग्रवाल ने बरेली के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मांग भी विधानसभा में उठाई।

बता दें कि बरेली महानगर के ये तीनों अहम मुद्दे हैं। साथ ही उन्होंने बदायूं रोड पर बस अड्डे की मांग भी उठाई। बता दें कि ये सभी मुद्दे न सिर्फ कैंट विधानसभा के लिए हितकारी हैं बल्कि पूरे बरेली जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए भी काफी अहम हैं। खास तौर पर एम्स जैसे मुद्दे का अगर समाधान होता है तो पड़ोसी जिलों और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के कई जिलों के लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा।

बरेली: कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने विधानसभा में नाथ नगरी के लिए मांगी मेट्रो ट्रेन

सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि आज भारत आगे बढ़ चुका है। अमृत काल में आत्मनिर्भर भारत, समृद्ध भारत विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करते हुए मोदी की गारंटी के साथ चल पड़ा है। आज पूरी दुनिया मान रही है कि भारत विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है। मोदी-योगी की सरकार दो संतों की सरकार, दो योगियों की सरकार, डबल इंजन की सरकार राम राज्य लाने की अवधारणा को मूर्त रूप दे रही है। एक ऐसा राम राज्य जहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास एक मंत्र के रूप में काम कर रहा है। बिना भेदभाव समाज के सभी वर्गों को, चाहे वे किसी भी मत के मानने वाले हों, विकास की धारा से जोड़ा जा रहा है।