गैर परंपरागत तरीके से जुलूस निकल रहे 16 नामजद व अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज

लोगों पर कस्बे का माहौल बिगड़ने का आरोप

बरेली: आंवला कस्बा इंचार्ज ने 16 लोगों के नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर कस्बे में आपस में वैमनस्य फैलाने व कस्बे का माहौल बिगड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई। कस्बा इंचार्ज विश्व देव सिंह ने अजहर, दानिश, अरीब, मुर्शीद अली, मंतेजर,फजजू, सैफ अली, आदिल, जराफत खां, फरमान, अदनान, रानू, बाबू, शाहनवाज, दिनेश, विजय के अलावा अज्ञात लोगों पर कस्बे का माहौल बिगड़ने का आरोप लगाते हुए मामले को दर्ज करवाया।

उनका मानना है उपरोक्त आरोपी कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे। बिना अनुमति के ही नई परंपरा डालते हुए डीजे के साथ वारा वफात का जुलूस निकल रहे थे। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। पुलिस को देखकर डीजे छोड़कर अज्ञात लोग भाग गए। पुलिस ने पुरैना ढाल से डीजे लगी गाड़ी को जप्त करने के साथ ही आईपीसी की धारा 147, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया।