बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने का सिलसिला जारी

5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया

बरेली: 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं के कसाई टोला, काज़ी टोला क्षेत्रों में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर खराब मीटर लगे हैं, उन्हें आर्मोर्ड केबल से बदला जा रहा है। विद्युत विभाग अब सभी मीटर आर्मोर्ड केबल से ही लगा रहा है एवं जो नहीं कर पा रहे है, साइट पर ही उपभोक्ताओं के लिए आर्मोर्ड केबल की व्यवस्था भी कर दी जा रही है।

सैलानी मार्केट में 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया। शेष उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जल्द बिल जमा कर दें। नहीं तो विद्युत विभाग कनेक्शन काट सकता है। बता दें कि गुरुवार को भी आजाद फीडर के अंतर्गत वेदी टोला, दादू कुंवा, रबड़ी टोला, काज़ी टोला क्षेत्र में 5000 रुपए से बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध संयोजन काटने का अभियान शुरू किया गया। एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि लगातार आजाद फीडर पर विद्युत चोरी एवं बकायेदारी की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है। अभियान के दौरान आर्मोर्ड केबल के साथ 31 मीटर लगाए गए तथा 45 कनेक्शन बकाए पर काटे गए। पॉवर कौरपोरेशन की तरफ से अभियान लगतार जारी रहेंगे एवं नई पहल के तहत क्षेत्र में सभी नए मीटर एवं मीटर रिप्लेसमेंट आर्मोरेड केबल के माध्यम से ही किए जा रहे हैं।