स्मैक की तस्करी में सिपाही गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर बड़े गुडवर्क का दावा

बरेली: जनता को सुरक्षा और भरोसा देने में जुटी उत्तर प्रदेश पुलिस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब विभाग के ही एक कॉन्स्टेबल को स्मैक तस्करी में धर दबोचा लिया गया। साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। ताज़ा मामला बरेली जिले के कैंट थाने का है, जहां पर शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस ने कॉन्स्टेबल रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर बड़े गुडवर्क का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने का सिपाही वर्दी की आड़ में स्मैक की तस्करी कर रहा था। नैनीताल की एसओजी ने सिपाही रविंद्र को स्मैक खरीदने के बहाने अपने जाल में फांस लिया। युवाओं की नसों में दर्द का जहर घोलने की साजिश नैनीताल पुलिस ने फेल की। स्मैक तस्कर को सीबीगंज के पास डीलिंग के लिए बुलाया। इसके बाद सिपाही समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस जेल भेज रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए गए अभियान “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के सपनों को साकार करते हुए नजर आ रहे हैं।

डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देश में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की पहल युवाओं को नशे के मकड़जाल से बचाने व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने व नशे के सौदागरों पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उनके साथ थाना प्रभारी एवं एसओजी की टीम को सतर्क किया गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।