जश्ने ईद मिदाउल नबी के जुलूस में डीजे बजाने की मांग

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

बरेली: पुराना शहर से निकलने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में अन्जुमनों को डीजे बजाने की मांग करते हुए शेख मुमताज सकलैनी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। शेख मुमताज सकलैनी ने कहा 27 और 28 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में पुराना शहर व शहर के तमाम जगहों से लगभग 120 अन्जुमनें जुलूस की शक्ल में निकलेगी, जिसमें डीजे हर अन्जुमन में लगाया जाता है, जोकि डीजे हर साल लगता चला आया है, कोई नई परम्परा नहीं है।

डीजे लगाना अति आवश्यक है और डीजे धीमी गति से बजाया जाता है और न ही किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचती है। एक शांतिप्रिय जुलूस है किसी प्रकार का विवाद होने का अंदेशा नहीं है, क्योंकि प्रतिवर्ष डीजे बजता चला आया है। कई अंजुमन वालों ने डीजे बजाने की मांग की है। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से डीजे पर कोई पाबंदी नहीं है यह पाबंदी दरगाह प्रशासन की ओर से लगाई गई है और कहा गया है कि जो भी अंजुमन जश्ने ईद मिलादुन्नबी में डीजे लेकर आएगी उसे शामिल नहीं किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान अमन, आकिल, अली, फैज, अमन, आसिफ, फैज, हैदर सहित आदि लोग मौजूद रहे।