हापुड़ में हुई घटना में नहीं हुई कार्रवाई, अधिवक्ताओं ने न्यायालय गेट पर बैठ कर रास्ता किया बन्द

लाठीचार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

बरेली: उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज के आवाहन पर शुक्रवार को हापुड़ की घटना के विरोध में बरेली के वकीलों ने कार्य बहिष्कार किया। बरेली बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कुमार एडवोकेट एवं सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में जनपद न्यायालय के गेट पर बैठ कर रास्ता बन्द कर दिया। इस दौरान सिर्फ पुलिस और अधिवक्ता ही जा सकते हैं। आम जनता का जाना बन्द कर दिया जो व्यक्ति आ रहा था, उसको वापस कर दे रहे थे।

सचिव वीरेन्द्र प्रसाद ध्यानी ने कहा कि हापुड़ में पुलिस वालों द्वारा वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि जिस अधिकारी ने वकीलों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जब तक कार्रवाई नहीं होती, हम लोग कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। आज जनपद न्यायालय के सभी चारों गेटों पर समस्त अधिवक्ताओं द्वारा आम पब्लिक का आना जाना बन्द किया। इस दौरान जितेंद्र राणा, अमित संतोष, जगपाल, राकेश बाबू आर्या, दीपक पांडेय, संतोष कुमार मौर्य, विनोद सिंह, फिरोज मोहम्मद, अमित अवस्थी, अनूप सिन्हा, अनुज कुमार, उमेश खंडेलवाल सहित आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।