खिरना प्राथमिक विद्यालय के छात्र रहे ऑल ओवर चैंपियन

कम्पोजिट स्कूल खिरना के छात्रों ने चैम्पियन शील्ड पर जमाया कब्जा

बरेली: ब्लाक दमखोदा की न्याय पंचायत जोखनपुर के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया नगला स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। इसमें कम्पोजिट स्कूल खिरना के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवर आल चैम्पियन शील्ड पर कब्जा किया। संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार, गौरव पन्त की निगरानी में हुए खेलकूद में प्राथमिक बालक की पचास मीटर दौड़ में भोगपुर स्कूल का आसिस, सौ और दो मीटर दौड में भोगपुर स्कूल का अंकुश विजय रहा। जबकि बालिकाओं की पचास, सौ और दो सौ मीटर दौड़ में कम्पोजिट स्कूल खिरना की जैन विजय रही।

जूनियर वर्ग में बालकों की सौ मीटर दौड़ में जागनडांडी स्कूल का शहदेव विजय रहा, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ में इंडिया नगला स्कूल का शानू विजय रहा। बालिकाओं की सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ में खिरना स्कूल की जीनत विजय रही। प्राथमिक और जूनियर की बालक और बालिकाओं की खोखो व कबड्डी में खिरना स्कूल विजय रहा। प्राथमिक की बालकों की लम्बी कूद में खिरना स्कूल का शुऐब, बालिकाओं में जैनब और जूनियर की बालकों की लम्बी कूद में खिरना स्कूल का सलीम और बालिकाओं में यहीं की महविश विजय रही। प्रतियोगिता में स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की।सम्मानित किया गया। संकुल लीडर दशरथ सिंह गंगवार ने बताया कि विजयी छात्र-छात्राएं ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेगें। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संगठन मन्त्री चन्द्रसेन दिवाकर, गौरव पन्त, शिव सिंह आदि प्रमुख अध्यापक मौजूद रहे।