बरेली: डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय, आँवला में प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों प्रो. सचिन अग्रवाल एवं प्रो. अर्चना पाण्डेय के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मिशन-शक्ति कार्यक्रम, सड़क जागरूकता कार्यक्रम, मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, मैं फिट इंडिया फिट कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें मिशन-शक्ति कार्यक्रम के पोस्टर प्रतियोगिता में नीतू कश्यप ने प्रथम, प्रिया अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में ममता ने प्रथम एवं संध्या यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में कीर्ति तिवारी ने प्रथम, शिवानी कश्यप ने द्वितीय एवं उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी कश्यप, मैं फिट इंडिया फिट कार्यक्रम के अंतर्गत उर्वशी ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया अग्रवाल ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में ईशा ने प्रथम, ममता ने द्वितीय एवं नीतू कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रो. राममूर्ति, प्रो. देवीशरण, डॉ. अभिषेक सिंह, प्रो. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रो. सौरभ कुमार, विश्राम सिंह, रामआसरे, सुरेन्द्र मौर्य आदि का सहयोग रहा।