बहन के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पीएसी का जवान

मुकदमा दर्ज करने के बावजूद गिरफ्तारी से बच रही सीबीगंज पुलिस

बरेली: बरेली में बहन के हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पीएसी का जवान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी बात रखने आए नवाबगंज तहसील के गांव मुझैना जागीर के पुष्पेंद्र गंगवार ने बताया कि उसने अपनी बहन का विवाह सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव नंदौसी के सुरेंद्र कुमार के साथ किया था। लेकिन विवाह के कुछ समय पश्चात से ही पति के अलावा देवर सुनील, देवरानी योग्यता, नंदोई राकेश, ननद सीमा आए दिन कम दहेज का ताना देकर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करने लगे। इसी दौरान बहन रेखा गंगवार ने दो बेटियों को जन्म दिया।

दूसरी बेटी के पैदा होते ही उपरोक्त आरोपियों ने उसको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही चेतावनी दी कि इस घर में आने से पहले मायके से 10 लाख नकदी लेकर आना। बताया कि नाते-रिश्तेदारों के समझाने के बाद दोनों में समझौता हो गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही वह अपनी मांग पर अड़े रहे। आरोप लगाया 29 सितंबर को सभी ने एक राय होकर उसकी बहन रेखा गंगवार का शारीरिक उत्पीड़न करने के साथ ही जान से मारने की नीयत से उसको एसिड पिला दिया। दिखावे के लिए वह शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। लेकिन जब तक वह पहुंचे तब तक रेखा की मौत हो चुकी थी। बताया घटना के तीन दिन बाद सीबीगंज पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी से परहेज कर रही है।