महिला की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, अस्पतालों पर हुई कार्रवाई

शिवा नर्सिंग होम को किया सीज

बरेली: आंवला में उपचार कराने के दौरान 2 दिन पूर्व एक महिला की मौत हो गई थी। मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। मृतका के परिजनों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद स्वास्थ्य अफसरों ने एक्शन लेते हुए एक नर्सिंग होम, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और अस्पताल पर कार्रवाई की।

Bareilly News

बरेली एसीएमओ शौरव सिंह आंवला आए और उन्होंने शिवा नर्सिंग होम को जांच करते हुए सीज कर दिया। उसके बाद उन्होंने भारत अस्पताल की जांच की, जहां पर डॉक्टर नहीं मिले और नोटिस देकर दो दिन में दस्तावेज को दिखाने बात कही। अलीगंज बस स्टैंड पर जनता डायग्नोस्टिक सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चलते मिला। उसे भी दो दिन में कागजों को दिखाने की बात कही गई। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। एसीएमओ शौरव सिंह ने बताया बताया कि दो को नोटिस जारी कर दो दिन में दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है। और शिवा नर्सिंग होम को सीज कर दिया है। आगे भी दस्तावेज न दिखाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।