Bareilly News: दबंगों के आतंक से परेशान होकर पलायन को मजबूर है संग्रामपुर का परिवार

मुकदमा दर्ज पुलिस ने शुरू की जांच

Bareilly News: बरेली जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव देवसारा उर्फ संग्रामपुर में दबंगों के आतंक से परेशान होकर एक परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर है। उस परिवार ने दबंगों से परेशान होकर अपने मकान, दुकान व खेतों पर बिकाऊ का वोर्ड लगा दिया है।

देवसारा उर्फ संग्रामपुर के गौरव सक्सेना ने सिरौली पुलिस से शिकायत कर बताया कि बह अपने खेत से घर आ रहे थे तभी बस स्टैंड पर गांव के ही सुरेश पुत्र पूरनलाल ने मुझ से गाली-गलौज व मारपीट की थी।बह वहां से किसी तरह बचकर भाग आए थे। 08 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे इसी बात को लेकर उक्त सुरेश अपने भाई पप्पू उर्फ उमेश पुत्रगण पूरनलाल व भतीजे राहुल व विशाल पुत्रगण पप्पू उर्फ उमेश को साथ लेकर लाठी डन्डे लेकर मेरे घर में जबरन घुस आये और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट की। गौरव सक्सेना ने उक्त मामले में सिरौली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। सिरौली पुलिस ने मारपीट के मामले में सुरेश, उमेश, राहुल व विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Bareilly News

धमका रहे हैं दबंग

गौरव सक्सेना ने बताया कि उक्त दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पहले खुद ही फैसला करने के लिए धमकी दे रहे थे, अब राजनीतिक दबाव भी बना रहे हैं। हमारा पूरा परिवार अपनी चल अचल संपत्ति बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर है। सिरौली इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।