जेठ के बेटों ने विधवा के मकान पर किया कब्जा

पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार

बरेली: तहसील बहेड़ी के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी विमला देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जेठ के बेटों पर मकान पर कब्जा कर उसको बाहर निकलने का आरोप लगाया। स्वर्गीय राजेंद्र सिंह की पत्नी विमला देवी ने शिकायती पत्र में बताया, उसके पति दो भाई थे। पैतृक संपत्ति में वह आधे हिस्से की मालिक थी। आरोप लगाया कि उसके पति की मौत के बाद जेठ के लड़के धर्मेंद्र, देवेंद्र ने उसके पैतृक मकान पर कब्जा कर लिया। जब उसने विरोध किया, तो वह हमलावर हो गए। बताया कि 2 जून की रोटी के लिए भी उसको लाले पड़ रहे हैं। उसने मकान पर कब्जा दिलवाने के साथ ही दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।