बरेली: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भमौरा थाने का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार देर शाम भमौरा थाने में जाकर अभिलेखों, महिला और साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात, मेस आदि का निरीक्षण कर संबंधित 10 कर्मचारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने साफ-सफाई और अभिलेखों के उचित रख-रखाव के दिशा-निर्देश दिए।