स्कूल वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, चार छात्र घायल

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों के उपचार की ली जानकारी

बरेली: शुक्रवार की सुबह देवरनिया थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों को ला रही वैन में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वैन में बैठे छात्रों सहित चालक भद्रसेन घायल हो गया। आनंद-फानन में स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने निजी अस्पताल में जाकर घायल छात्रों के हालात के बारे में जानकारी ली। थाना क्षेत्र के गांव मुडिया जागीर के मोहम्मद जफर के पुत्र जियानूर, जुनूल कक्षा 3 के छात्र हैं।

इनके साथ ही केजी में पढ़ने वाली मिराजुद्दीन की पुत्री अमायरा व इनारा शुक्रवार की सुबह स्कूल आ रही थी। बहेड़ी बरेली मार्ग पर अज्ञात वाहन ने 7 बजे टक्कर मार दी। इससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया।