बरेली: जमीन पर कब्‍जे को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी; 18 पर FIR  

एक अखबार के तथाकथित पत्रकार सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच  

बरेली: बरेली जिले में एक युवक से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। युवक को रंगदारी न देने पर जातिसूचक शब्दों से संबोधित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।

थाना देवरनिया के गांव डाडी हमीर में रहने वाले ओमकार सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह ने इज्जतनगर थाना प्रभारी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसने 200 वर्ग मीटर का एक प्‍लाट (गाटा संख्या 269 और 271) बिहारमान नगला की खंडेलवाल नगर कॉलोनी में खरीदा था। प्‍लाट का बैनामा 24 अप्रैल, 2023 को कराया था और तभी से प्‍लाट पर उसका कब्जा है। बीती 30 सितंबर को वह अपने प्‍लाट में मिट्टी भराई करा रहा था। उसी समय चांद खां पुत्र मुहम्मद दीन निवासी परवाना नगर अपने साथ हसनैन रजा, धर्मपाल उर्फ नन्हे, इमरान, उसका साथी एजाज खां, अफरोज, फिरोज, अख्तर रजा सहित 8-10 लोगों को लेकर मौके पर पहुंच गया। इन सभी ने मुझे जातिसूचक शब्दों से गालियां दीं और प्‍लाट खरीदने के एवज में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप ये भी है कि सभी अवैध असलहे, लाठी-डंडे और बंदूक से लैस थे। साथ ही एक अखबार के तथाकथित पत्रकार का नाम भी इसमें शामिल होने का आरोप है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि सभी लोगों ने उस पर तमंचे की बट और लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की। इसके अलावा उसकी जेब से 24 हजार रुपये नगद और मोबाइल भी लूट ले गए। इस मारपीट में उसके आंख, कान और सिर में चोटें आई हैं। हाथ में बंधी हुई घड़ी भी टूट गई। बदमाशों ने प्‍लाट में दोबारा मिट्टी डालने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। हंगामे के बीच में आस-पास के तमाम लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे वे सभी मौके से चले गए। इसके बाद पीड़ित युवक की तहरीर पर थाना इज्जत नगर पुलिस ने आठ नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर लूट, रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

बरेली: जमीन पर कब्‍जा को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी; हुई FIR  

बरेली: जमीन पर कब्‍जा को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी; हुई FIR  

बरेली: जमीन पर कब्‍जा को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी; हुई FIR  

बरेली: जमीन पर कब्‍जा को लेकर बवाल, युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी; हुई FIR