इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का नर्सिंग होम में हंगामा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता ने दिया था बच्चे को जन्म

बरेली: आंवला के अलीगंज बस स्टैंड पर संचालित शिवा नर्सिंग होम पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब हालत गंभीर थी तो महिला को अस्पताल में भर्ती क्यों किया गया। आपको बता दें कि एक पहले ही सरकारी अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई थी। वहां से स्वस्थ हालत में मां और नवजात को घर भेज दिया गया। घर पहुंचने पर महिला की हालत बिगड़ गई।

परिजन उसे लेकर अलीगंज स्टैंड स्थित शिवा नर्सिंग होम पर आए, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। नर्सिंग होम की डॉक्टर अर्चना सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया। वहीं नर्सिंग होम के गेट पर किसी भी डॉक्टर का नाम या डिग्री अंकित नहीं थी। अस्पताल में मौजूद महिला और पुरुष डॉक्टर अपने पास बीएएमएस की डिग्री होने का दावा कर रहे थे। मगर लोगों ने दबी जुबान से बताया कि उनके पास कोई डिग्री नहीं है। आंवला कोतवाली इलाके के गांव भीमपुर के नेम सिंह के मुताबिक, उसकी बहन ने 24 अक्टूबर की शाम को 7 बजे एक बच्चे को जन्म दिया। उस समय बहन राजकुमारी वह बच्चा दोनों स्वस्थ थे, रात में ही वह दोनों को लेकर घर चले गए। लेकिन दिन निकलते ही बहन की हालत खराब होने लगी। तब वह शिवा नर्सिंग होम में लेकर पहुंचा, वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उनको आश्वासन दिया जल्द ही ठीक हो जाएगी, लेकिन कुछ देर बाद ही जानकारी दी कि उनकी बहन की मौत हो गई।

हालांकि किसी भी कार्रवाई से इनकार करते हुए दोनों में अंदरुनी समझौता हो गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर सलीम खान स्टाफ नर्स मोनिका दीक्षित ने बताया कि दबाव बनाकर स्वेच्छा से प्रसूता को उसके परिजन अपने साथ ले गए। जबकि उन्होंने मां बेटे के स्वास्थ्य की देखभाल के मद्देनजर उनको डिस्चार्ज करने से मना किया था, लेकिन वह अपनी अड़ अड़े रहे। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया, डॉक्टर और मृतक के परिवार में आपसी समझौता हो गया। मृतका के पक्ष के लोगों ने कोई कार्यवाही करने से इनकार कर दिया।