कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, महिलाओं की सुरक्षा तय किए जाने की मांग

कांग्रेस का प्रदर्शन, गैंगरेप मामले में बेटियों से माफी मांगें प्रधानमंत्री

बस्ती: कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी में छात्रा संग गनप्वाइन्ट पर हुए गैंगरेप मामले का विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन भेजकर देशभर की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने तथा कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ द्वेष वश दर्ज किया गया मुकदमा वापस लेने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी गांधी कला भवन पहुंचे, यहां एक घण्टे तक मौन प्रदर्शन किया, इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर कलेक्ट्रेट की ओर चल दिये।

मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था जो प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन ले सके। पूछने पर पता चला सब लोग चाय पीने गये हैं। करीब आधे घण्टे तक कांग्रेस के लोग नारेबाजी करते रहे, लेकिन कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले की व्यवस्था कैसी चल रही है। फिलहाल कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कक्ष के बगल दीवाल पर ज्ञापन चस्पा कर दिया और नारे लगाते हुये वापस चले गये। इस दौरान नाराज कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन होश में आओ एवं बस्ती डीएम मुर्दाबाद का नारा लगाया।