सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बैठक में उठे मुद्दे

चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से भुगतान करने की मांग

बस्ती: रविवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली एवं कैशलेश चिकित्सा में आ रही कठिनाइयों के मुद्दों को लेकर एसोसिएशन लगातार संषर्घ कर रहा है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति का समय से भुगतान न होने के कारण आर्थिक संकट के साथ ही समुचित इलाज भी नहीं हो पाता। कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग किया गया था कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति के सम्बन्ध में परीक्षणोंपरान्त आख्या प्रेषित करने की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाय। इसके लिये आवश्यक है कि जिला चिकित्सालय में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की नीति अपनायी जाय। इस नीति को स्वीकार कर लिया गया है। इससे सुविधा बढ़ी है। जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पेंशनर्स दिवस में समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। निश्चित रूप से इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिये एसोसिएशन लगातार संघर्षशील है।