दबंगों ने रोका रास्ता, ग्रामीणों ने खुलवाने की उठाई मांग

वाल्टरगंज पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में रास्ता रोक लेने का मामला सामने आया है। गांव के ही अबू हमजा ने बताया कि रास्ते को बंद कर दिये जाने के कारण लोग मस्जिद तक भी नहीं जा पा रहे हैं। इस सम्बन्ध में अबू हमजा ने उप जिलाधिकारी भानपुर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बंद रास्ते को खोलवाने की मांग किया है।

अबू हमजा ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि रास्ते पर कमलादत्त व शिवकुमार द्वारा कब्जा कर लिया गया है। हल्का लेखपाल द्वारा मौके की पैमाइश की गयी तो बताया गया कि रास्ता आबादी की जमीन में है। पत्र में कहा गया है कि अधिकारियों के निर्देश के बावजूद वाल्टरगंज पुलिस रास्ता खोलवाने को लेकर गंभीर नहीं है और उन्ही का साथ दे रही है जिन्होने रास्ता रोक लिया है। रास्ता बंद होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि बंद रास्ते को तत्काल खोलवा जाय क्योंकि दबंग लोग घर के सामने रास्ता रोक चुके हैं और पक्का निर्माण भी करा लेना चाहते हैं। इसके चलते लोगों का आवागन बाधित है। अबू हमजा अपना ट्रैक्टर तक नहीं निकाल पा रहे हैं। आये दिन पुलिस आती है और खड़ा होकर पक्का निर्माण का प्रयास करती है। जब लोग पुलिस वालों की वीडियो बनाने लगे तो पुलिस वाले वैरंग वापस चले गये। रास्ता रोक लिये जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ रहा है और फिलहाल जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।