Basti News: कांग्रेस आरटीआई विभाग बस्ती सदर महिला ब्लाक अध्यक्ष पूनम के संयोजन में जामडीह गांव में रविवार को सूचना अधिकार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि सूचना अधिकार वह बौद्धिक हथियार है जिसके प्रयोग से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है।
डा. मनमोहन सिंह की सरकार ने सूचना अधिकार कानून बनाकर लोगों को मजबूत बनाया है, इसका जरूरत पड़ने पर उपयोग करके भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है। बताया कि 14 नवम्बर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन तक बस्ती के सभी विकास खण्डों में सूचना अधिकार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। कांग्रेस आरटीआई विभाग की जिला चेयरमैन कैशर शाहजादी ने उपस्थित लोगों को सूचना अधिकार अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मांगने के लिये किसी वकील की जरूरत नही है। आवेदन पत्र के साथ 10 रुपया नकद या 10 रूपये का पोस्टल आर्डर लगाकर इसे मांगा जा सकता है। कहा कि जब देश की जनता सवाल पूछने लगेगी तो भ्रष्टाचार पर स्वतः अंकुश लगने लगेगा।