Basti News: रविवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 18 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नायडू मार्ग पर स्वर्गीय बीएन सिंह की प्रतिमा के निकट आयोजित धरने में भागीदारी पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया। कहा कि आगामी 18 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है, जिसमें बड़ी संख्या में सहभागिता रहे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बैठक में कहा कि उनका संगठन आपके साथ है और पुरानी पेंशन बहाली के लिये आन्दोलन तेज करने की जरूरत है।
बैठक में जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ई. रामचन्द्र शुक्ल, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा कराने की दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रान्तीय धरने में मांगों को प्रमुखता से उठाया जायेगा।