व्यापार मण्डल पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

नयी चुनौतियों से संघर्ष के लिए तैयार रहें व्यापारी: आनन्द राजपाल

बस्ती: बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल का शपथ ग्रहण समारोह जिला अस्पताल के निकट स्थित एक मैरेज हाल में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष आनन्द राजपाल ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश के व्यापारी सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। समस्याओं के विरुद्ध यदि एकजुट होकर संघर्ष तेज न किया गया तो आने वाले दिनों में व्यापारियों की स्थिति और दयनीय हो जायेगी। एकजुटता से ही समाधान के रास्ते निकलेंगे।

महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने कहा कि नवीनतम तकनीक और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बढ़ते प्रभुत्व के कारण भारत का परम्परागत व्यापारी खुद को असहाय सा पा रहा है। लगातार बढ़ते ऑन लाइन बाजार ने कई प्रतिष्ठानों के समक्ष पंूजी का संकट खड़ा कर दिया है। ऐसे में व्यापार बचा रहे इसलिये केन्द्र और राज्य स्तर पर नीतियों को व्यवहारिक बनाने की जरूरत है। कहा कि व्यापारी यदि समय से न चेते तो कई कारोबार ठप पड़ जायेंगे और बेरोजगारी बढ़ती जायेगी। एक छोटा व्यापारी कई परिवारों में रोजी रोटी का प्रबन्ध करता है।

शपथ ग्रहण समारोह में अजय चौधरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लालजी सिंह जिला उपाध्यक्ष, पंकज मिश्र को सिक्योरिटी गार्ड एसोसिएशन, जिलाध्यक्ष, प्रभात सोनी नगर अध्यक्ष, नीरज गुप्ता नगर महामंत्री, बस्ती सदर विधानसभाध्यक्ष पवन चौधरी, डब्बू श्रीवास्तव जिला मंत्री, हर्षित अग्रवाल जिला युवाध्यक्ष, ऋषभ गुप्ता जिला युवा महामंत्री, अशोक निगम को नगर युवाध्यक्ष, अजय अग्रहरि मुण्डेरवा कस्बा अध्यक्ष, अनिल सोनी विशेषरगंज अध्यक्ष, दीपचंद गुप्ता महामंत्री, राजेश सोनी विक्रमजोत अध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता महामंत्री, विष्णु कुमार सोनी कप्तानगंज विधानसभाध्यक्ष, सोनू पाण्डेय महामंत्री, धु्रवचन्द चौधरी टाइल्स एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री धर्मेन्द्र चौरसिया, देवाननन्द दूबे बिल्डिंग मैटिरियल एसोसिशन, शिवलाल जायसवाल आटो मोबाइल एसोसिएशन, सुधाकर चौधरी फोर व्हीलर आटो पार्टस एसोसिशन, सतीश सोनकर को गेस्ट हाउस एसोसिएशन अध्यक्ष, अजय चौधरी को नर्सिंग होम एसोसिएशन अध्यक्ष पद की शपथ दिलाया गया।