फार्मासिस्ट दिवस पर सम्मानित हुए फार्मेसी के छात्र

सदैव बनी रहेगी फार्मासिस्टों की उपयोगिता: डा आलोक रंजन

बस्ती: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में डा. वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार बढ़नी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर डिप्लोमा इन फार्मेसी के प्रथम और अंतिम वर्ष के परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं निदेशक डा आलोक रंजन वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य की देखभाल हर इंसान के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है, ऐसे में फार्मासिस्ट हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य देखभाल और समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उनकी भूमिका केवल दवायें वितरित करने से कहीं आगे तक फैली हुई है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे पूरी लगन से शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में योगदान दें।