धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की जयन्ती

राष्ट्रीय एकीकरण के नायक थे सरदार पटेल: शेषमणि उपाध्याय

बस्ती: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केन्द्र हर्रैया के सभागार में मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया बड़कऊ वर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय तथा सर्जन डॉ दीनानाथ पटेल ने मां सरस्वती तथा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उनके बारे में जो कुछ भी कहा जाए कम है अर्थात सूरज को दिया दिखाने के बराबर है। कहा कि सरदार पटेल सही मायनों में राष्ट्रीय एकीकरण के नायक थे। सर्जन डॉ दीनानाथ पटेल ने कहा कि पटेल ने अपने अथक प्रयास से भारत की अखंडता का सपना साकार किया तथा अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आधुनिक भारत की संकल्पना को मूर्त रूप दिया।

एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, शिक्षक संघ हर्रैया के अध्यक्ष रामसागर वर्मा, शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री विवेक कान्त पाण्डेय, राममिलन, कैलाश नाथ, मानिक राम वर्मा, अजय कुमार, विनोद प्रकाश वर्मा आदि ने भी सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ हर्रैया के ब्लॉक मंत्री राम प्यारे कनौजिया तथा योगेश कुमार सिंह ने किया।