बस्ती: बैरिहवां मोहल्ला निवासी रितेश श्रीवास्तव पुत्र स्व. जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिवपूजन पाण्डेय व उनके पुत्रों मनीष पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय एवं संतोष पाण्डेय पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी के मकान के सामने पूरब तरफ उनकी करीब 3 बिस्वा जमीन है।
इस पर परिवार वालो का नाम बतौर सह संक्रमणीय भूमिधर दर्ज है। इसी जमीन पर मोहल्ले के शिवपूजन पाण्डेय जबरदस्ती कब्जा करने पर आमादा हैं। वे भूमाफिया और काफी जबरदस्त किस्म के व्यक्ति है। उनका एक मात्र कार्य लोगों को मुकदमा में फंसा कर उनकी जमीन हड़पना है। शिकायतकर्ता के पास जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो क्लिप भी है। इसमें वे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि 1 करोड़ खर्च करके जेल भेजवा देंगे। इतनी धारायें लगवा देंगे कि जिंदगी भर जेल में रहोगे। लेखपाल की रिपोर्ट के अनुसार जमीन आबादी से आच्छादित है और पैमाइश उचित प्रतीत नहीं होती। लेकिन सहमति के आधार पैमाइश का प्रयास किया गया, बात नहीं बनी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके और परिवार के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी आरोपियों की होगी।