Basti News: 7 दिवसीय नृत्य कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षकों ने विविध विधाओं की विस्तार से दी जानकारी

Basti News: शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर नृत्यधाम द्वारा जेपी लॉन निकट जिला अस्पताल सभागार में आयोजित सात दिवसीय डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य कार्यशाला बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने विविध विधाओं की विस्तार से जानकारी दिया और उनका मंचीय अभ्यास भी कराया। नृत्य गुरू मास्टर शिव ने बताया कि 7 दिवसीय कार्यशाला में योग्य प्रशिक्षकों द्वारा डांडिया, गरबे, धुंची नृत्य आदि की गहन जानकारी दी। चयनित कलाकारों को पूर्णिमा तक चलने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुतियों के अवसर दिये जायेंगे।

कार्यशाला में नृत्य गुरु मास्टर शिव, आंशी, शालिनी ने पंजीकृत लोगों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ. शैलजा सतीश, सन्तोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, डा. नवीन श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, आदित्य, सरिता शुक्ल, पिंकी नानवानी, राहुल कुमार, वीरेन्द्र निषाद, राज कुमारी सोनी, काव्या माही, डा. फारूख अब्दुल, वसीम खान, शिवा त्रिपाठी, दुर्गेश सोनी, काव्या, माही, धनुष चतुर्वेदी, इंद्रेश यादव, रिषभ मिश्रा, हैरी आदि ने योगदान दिया।