Bharat Jodo Nyay Yatra in UP: काँग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी की यात्रा बिहार के रास्ते भदोही में होते हुए यूपी में प्रवेश करेगी। वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन और सभा कर यात्रा आगे बढ़ेगी। प्रयागराज में भी राहुल गांधी एक बड़ी मीटिंग करेंगे। फिर प्रतापगढ़ के रास्ते अमेठी पहुंचेगी यात्रा। इसके बाद यात्रा लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ के बाद उन्नाव के रास्ते कानपुर में पहुँचेंगी न्याय यात्रा।
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर काँग्रेस कार्यकर्ता बेहद ही उत्साहित हैं। इस यात्रा को लेकर काँग्रेस नेता दीपक सिंह ने बड़ा बयान दिया है। दीपक सिंह ने कहा है की यूपी में नफरत को मिटाने के लिए राहुल गांधी मोहब्बत का सैलाब लेकर आ रहे हैं। हम काफी दिनों पहले से जनता के बीच जा रहे हैं और इस यात्रा के उद्देश्य को बता रहे हैं। संविधान की सुरक्षा हो, बेरोजगारों को न्याय मिले, महिलाओं की भागीदारी बढ़े, इसी उद्देश्य के साथ राहुल गांधी आगे बढ़ रहे हैं।
काँग्रेस नेता दीपक सिंह ने कहा है की अखिलेश यादव ने यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार किया है। इससे एक बात साफ है की उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। सीटों को लेकर उन्होने बताया है की सपा से हमारी बातचीत बेहतर दौर से गुजर रही है और जल्द ही स्थितियाँ साफ होंगी। वहीं, उन्होने जयंत चौधरी पीआर भी तंज़ कसते हुए कहा की जो कहते थे की चवन्नी की तरह नहीं पलटेंगे, वो आज पलट चुके हैं।