Bharat Jodo Nyay Yatra: पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कह दी बड़ी बात

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए काँग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं। हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता।

राहुल गांधी ने लिखा, “वरिष्ठ नागरिकों तक से उन्हें मिलने वाली छूट छीन कर पिछले 3 वर्षों में सरकार उनसे ₹3,700 करोड़ की वसूली कर चुकी है। प्रचार के लिए चुनी गई ट्रेन के लिए आम आदमी की ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जाता है। गरीब और मध्यमवर्गीय यात्री रेलवे की प्राथमिकता से बाहर कर दिए गए हैं।”