बस्ती: शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नवागत मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौधरी का जनपद में भाकियू पदाधिकारियों, किसानों, मजदूरों ने फूल मालाओं के साथ स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया। भाकियू पूर्वान्चल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोभाराम ठाकुर ने बताया कि महेन्द्र कुमार चौधरी ने मुण्डेरवा में शहीद किसानों का माल्यार्पण किया। इसके बाद अनेक स्थानों से होते हुये शास्त्री चौक पहुंचे।
यहां महेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसान चौतरफा ठगा जा रहा है। लम्बे आन्दोलन के बाद नयी कृषि नीति कानून तो वापस हुआ किन्तु केन्द्र सरकार ने संगठन से जो वायदा किया था वह पूरा नहीं हुआ। किसानों की आय कब दूनी होगी कुछ पता नहीं। भाकियू के प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल ने कहा कि चीनी मिलों पर नियमानुसार गन्ने की खरीद और भुगतान हो इसके लिये संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल में बुवाई के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार के मामले में यदि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो भाकियू आन्दोलन छेड़ेगी।