बिग बॉस OTT 2 जीतने के बाद से ही एल्विश यादव अक्सर चर्चा में बने रहते है। आये दिन उनके फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है साथ ही ट्विटर पर भी ट्रेंड करते रहते है। इस बीच एल्विश शहनाज़ गिल के शो देसी वाइब्स विथ शहनाज़ गिल में पहुंचे और बातो ही बातो में बताया की उन्हें अभी तक बिग बॉस मेकर्स ने 25 लाख का विनिंग अमाउंट नहीं दिया है। एल्विश ने कहा की उनका बिग बॉस 17 में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। ये बात सामने आने से हर कोई हैरान है।